1. Desh Bhakti Shayari in Hindi देशभक्ति शायरी सुविचार:-
जिन्हें है प्यार वतन से, वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं,
माँ की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर, देश की आजादी बचाते हैं,
देश के लिए हँसते-हँसते अपनी जान लुटाते हैं...!! जय हिन्द !!
2. Desh Bhakti Shayari in Hindi font - देशभक्ति शायरी हिन्दी में:-
कभी सनम को छोड़ के देख लेना, कभी शहीदों को याद करके देख लेना,
कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो, देश से कभी इश्क करके देख लेना...!! जय हिन्द !!
3. वतन-परस्ती (देश-भक्ति) शायरी:-
हर किसी के दिल पे एक दास्ता लिख जाउगा,
जाते जाते में जमी को आसमा लिख जाउगा,
अगर किसी ने देखा आख भर के मेरे हिंद को,
सरहदों पर खून से हिन्दुस्तान लिख जाउगा...!! जय हिन्द !!
...!! जय हिन्द !!
...!! जय हिन्द !!
4. स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त हिंदी शायरी कविता:-
होली वही जो स्वाधीनता की आन बन जाये,
होली वही जो गणतंत्रता की शान बन जाये,
भरो पिचकारियों में पानी ऐसे तीन रंगो का,
जो कपड़े पर गिरे तो हिँदुस्थान बन जाये...!! जय हिन्द !!
Independence Day Swatantrata Divas Hindi Speech Shayari Kavita Poem in hindi:-
Tu sher-e-hind aage badh
Marne se tu kabhi naa darr
Udaake dushmano ka sar
Josh-e-vatan badhaaye ja...
Kadam kadam badhaaye ja...
Khushi ke geet gaaye ja
Ye zindagi hain kaum ki
Tu kaum pe lutaaye ja...
Jai Hind.....!! जय हिन्द !!
Desh Bhakti Shayari -Patriotic Shayari:-
कर जस्बे को बुलंद जवान
तेरे पीछे खड़ी आवाम
हर पत्ते को मार गिरायेंगे
जो हमसे देश बटवायेंगे...!! जय हिन्द !!
Hindi Desh-Bhakti Shayari:-
फौज में मौज है;
हजार रूपये रोज है;
थोड़ा सा गम है;
इसके लिए भी रम है;
ज़िंदगी थोड़ी रिस्की है;
इसके लिए तो व्हिस्की है;
खानें के बाद फ्रुट है;
मरनें के बाद सैलूट है;
पहनने के लिए ड्रैस है;
ड्रैस में जरूरी प्रेस है;
सुवह-सुबह पी.टी है;
वॉर्निंग के लिए सीटी है;
चलने के लिए रूट है;
पहनने के लिए D.M.S बूट है;
खाने के लिए रिफ्रैशमेंन्ट है;
गलती करो तो पनिशमेंट है;
जीते-जी टेंशन है;
शहीद होने के बाद पेंशन है...!! जय हिन्द !!
Desh Bhakti Hindi Shayari:-
तेरे बिना में ये दुनिया छोड तो दूं ,
पर उसका दिल कैसे दुखा दुं ,
जो रोज दरवाजे पर खडी केहती हे ;
“बेटा घर जल्दी आ जाना “...!! जय हिन्द !!
New Desh Bhakti Shayari:-
लग जाती है लगन जब,
होकर के मगन तब,
हम धरती आसमान मिला देते हैं,
हम हिन्दुस्तानी सैनिक जो ठान लेते हैं कर के दिखला देते हैं,
मर मर कर हमने कभी सीखा नहीं है जीना,
जोश हमारा देखकर दुश्मन को आता पसीना,
हम जय हिंद के नारों से आकाश गूंजा देते हैं,
हम हिन्दुस्तानी सैनिक जो ठान लेते...
पीछे कदम न हटाते आगे ही बढ़ते जाते,
सीनों पे खाते हैं गोली पीठ नहीं हैं दिखाते,
हम खून बहाकर माँ की आन बचाते हैं,
हम हिन्दुस्तानी सैनिक जो ठान लेते...!! जय हिन्द !!
Deshbhakti Sms:-
"जब इश्क और क्रांति का अंजाम एक ही है
तो राँझा बनने से
अच्छा है भगत सिंह बन जाओ...!! जय हिन्द !!
Desh Prem Shayari:-
उस फौजी के बच्चे से पुछो दिवाली क्या है...??
-
-
-
जो पिछली बार भी लड़ा माँ से, कि पिताजी कहाँ है...!! जय हिन्द !!
Independence Day Sms:-
बहुत जी चुके उनके लिए जो मेरे लिए सब कुछ थे !
अब जीना है देश के लिए जो मेरे लिए सब कुछ है...!! जय हिन्द !!
Patriotic Sms:-
मत करो मेरे देश के फ़ौजियों पे शक़,
ओ हरामखोरो तुम जहाँ कदम भी नहीं रख सकते,
उन्होंने वहाँ भी तिरँगा लहराया है...!! जय हिन्द !!
Patriotic Shayari in Hindi by Kuldeep Singh:-
दरवाजे पे कुंडी मारो,कोई ना
बचके जाने पाये,
आर्मी को समझा दो फायरिंग
गलती से भी रुक ना जाय,
दबा दबा जो फील करें वो
जाके बम,गोली गटक ले..
और जिसको नहीं रहना यहॉ पें
वो पाकिस्तान में भैस चरायें..
बस आज की बात हैं
कल सें नयी शुरूआत हैं
जी भर के ठोक लो भाईयों
ना घरवालें इनकें बाप हैं.. यहॉ पर
पर अपना राज हैं डरनें की क्या
बात हैं
.
ये तो बस शुरूआत हैं..
ये तो बस शुरूआत हैं...
अरें अभी तो ठोंकना शुरू हुआ हैं....
अरें अभी तो ठोंकना शुरू हुआ हैं....
बाद में ना कहना कुछ भी पहले
ही दे दूँ वार्निंग
वन्दे मातरम कहना होगा एवरी
इन दा मोर्निंग
जी भर के मार ले आर्मी
मार मार के तोड़ दे हड्डी
महबूबा पुलिस बुला लेगी तो
मोदी तेरा कर लेगा हेंडल सूचना
जनहित में जारी
जिसको अपनी जान प्यारी
चुप चाप वो चौक पे आये
चौक पे आके जन गण मन गाये नखरें
बकरे ना दिखाये
भारत को कर दे बायें बायें नही
तो आर्मी वाले दो तीन ऐक्शन
और दिखायें
धुलाई करनी है हो..हम धुलाई
करेंगे हो..
किसी के भी पापा से नहीं डरेगे
हम हैं बेटे हिन्द के हैं बाप तुम्हारें
हम
हमें रोक के दिखाये जिसकी बम
में है दम
खुशनुमा माहौल में छाई तुम पर
खुमारी है
सारे आका बैठ गए पर तुम्हारी
गुन्डागर्दी जारी है
अरे पंगा तो अब तुम शुरू करे अब की
बारी हमारी हैं
मोदी जी की नौक पे रखी
दुनिया सारी हैं...
.
ये तो बस शुरूआत हैं..
ये तो बस शुरूआत हैं...
अरें अभी तो ठोंकना शुरू हुआ हैं....
अरें अभी तो ठोंकना शुरू हुआ हैं....!! जय हिन्द !!
Patriotic Status for Facebook and Whatsapp:-
माँ-बाप के सिवा किसी का सुक्रिया अदा करो या ना करो,
लेकिन खाते समय किसान का और सोते समय,
भारतीय सेना का हमेशा ही सुक्रिया अदा करो,
जय जवान जय किसान...!! जय हिन्द !!
देशभक्ति शायरी हिंदी में -Desh bhakti status in hindi:-
कभी ठंड में ठिठुर के देख लेना,कभी तपती धूप में जल के देख लेना।
कैसे होती है हिफाज़त मुल्क की, कभी सरहद पर चल के देख लेना।
कभी दिल को पत्थर करके देख लेना, कभी अपने जज्बातों को मार के देख लेना।
कैसे याद करते है मुझे मेरे अपने, कभी अपनों से दूर रहकर देख लेना।
कभी वतन के लिए सोच के देख लेना, कभी माँ के चरण चूम के देख लेना।
कितना मज़ा आता है मरने में यारो, कभी मुल्क के लिए मरके देख लेना।
कभी सनम को छोड़ के देख लेना, कभी शहीदों को याद करके देख लेना।
कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो, मेरी तरह देश से कभी इश्क करके देख लेना।
मेरी तरह देश से कभी इश्क करके देख लेना !!
शहीदों को सत् सत् नमन...!! जय हिन्द !!
देश भक्ति शेरो शायरी:-
झुक जाता है हर सिर इनके सम्मान में,
जब ये सिर उठाकर, कदम मिलाकर चलते है.....!! जय हिन्द !!
वतन पर शायरी:-
शायरी देश पर:-
कुछ नशा तिरंगे की आन का है;
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है;
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा;
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है...!! जय हिन्द !!
देशभक्ति पर नारे:-
इंकलाब जिंदाबाद,
भारत माता की जय,
वंदे मातरम,
जय हिन्द...!! जय हिन्द !!
देश भक्ति भाषण:-
वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की , तोड़ता है दीवार नफरत की ,
मेरी खुश नसीबी है मिली जिंदगी इस चमन में ,भुला ना सके कोई इसकी खुशबू सातों जन्मों में...!! जय हिन्द !!
देशभक्ति sms, 15 अगस्त पर शायरी:-
भारत देश हमको जान से प्यारा है
हिन्दुस्तानी नाम हमारा है।
न बर्षा में गलें न सर्दी से डरें न गर्मी से तपें ।
हम फौजी इस देश की शान है...!! जय हिन्द !!
देश भक्ति शायरी:-
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं शासक कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता...!! जय हिन्द !!
...!! जय हिन्द !!
...!! जय हिन्द !!
...!! जय हिन्द !!
...!! जय हिन्द !!...!! जय हिन्द !!...!! जय हिन्द !!